top of page
Mrs. Sharda Bharti (Director)
Ambitious, capable learners, ready to learn throughout their lives should engage with scientific and technological change. The knowledge and deep understanding gained through experiencing what matters in science and technology can help learners live independent and fulfilling lives that sees them contributing to society and culture in a variety of ways. Learners who are enterprising, creative contributors, ready to play a full part in life and work embrace such challenges, as they are encouraged to take risks, to innovate and evaluate, and learn to develop solutions.
Mr. A.N. Jha (Principal)
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान हैं. किसी भी व्यक्ति का जीवन स्तर भी उसकी शिक्षा पर ही निर्भर करता हैं. आज भी पूरे विश्व में बहुत से ऐसे लोग है जो शिक्षा से वंचित रह जाते हैं जिसके लिए वहाँ की सरकारे अथक परिश्रम कर रही हैं. किसी भी देश के विकास में शिक्षा, शिक्षक और वहाँ की शिक्षित लोगो का बहुत बड़ा योगदान होता हैं. शिक्षा सबके लिए अनिवार्य होना चाहिए ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सके जिसमें सभी लोगो सुख और शांति से जीवनयापन करे.
कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारों का ज्ञान.
शिक्षा से ही मिल सकता हैं,
सर्वोपरि सम्मान.
bottom of page